Waqf Law खत्म करने की बात करके Tejashwi ने Bihar चुनाव का Agenda Set कर दिया? | Khabron Ki Khabar

Bihar Politics: बीते कुछ घंटो की बिहार में हुई सियासी हलचल से साफ नज़र आने लगा है कि 4 महीने बाद होने वाला विधानसभा चुनाव हिंदू-मुस्लिम के एजेंडे पर ही लड़ा जायेगा। जिस तरह से आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने अपना स्टैंड साफ करके कहा कि वक्फ कानून उनके लिए एक अहम चुनावी मुद्दा है। तेजस्वी ने अपने मुस्लिम कोर वोटबैंक को साधा है तो बीजेपी ने इसी बहाने हिंदू वोटों को लामबंद करने की रणनीति बना ली है। आखिर कैसे 18 फीसदी मुस्लिम वोट की धुरी पर बिहार की चुनाव घुमाने की कोशिश हो रही है, ये समझने के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट।

संबंधित वीडियो