News Reels: कांवड़ियों ने मचाया हुड़दंग | लखनऊ में थूक जिहाद को लेकर विवाद | तेज बहाव में बह गई कार

  • 8:08
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2025

Uttarakhand News: रुड़की की मंगलौर कोतवाली इलाके में हाइवे पर हरिद्वार से जल लेकर कुछ कांवड़िये जा रहे थे । उनका आरोप है... कि पीरपुरा गांव के पास एक कार वाले ने उन्हें टक्कर मार दी । गुस्साए कांवड़ियों ने ना सिर्फ कार में तोड़फोड़ की... बल्कि कार ड्राइवर की भी जमकर पिटाई की । माहौल को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला और घंटों बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया । कांवड़ियों के तोड़फोड़ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Lucknow: तथाकथित थूक जिहाद के इस मामले में एक CCTV फुटेज सामने आई है. जिसमें एक दूध वाला दिखाई दे रहा है । बरतन में दूध निकालने के बाद... दूधवाला... घर के दरवाजे पर आता है... और दोबारा डब्बे का ढक्कन खोलकर अपने मुंह के पास ले जाता है । इस दूधवाले का नाम पप्पू बताया जा रहा है... लेकिन इसका असली नाम मोहम्मद शरीफ है । आरोप है... कि दूध देने से पहले शरीफ ने उसमें थूका है । हिंदू महासभा ने इसके खिलाफ केस कराने का दावा किया है । फिलहाल शरीफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Gujarat News: इस बीच द्वारका के कल्याणपुर तालुका का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में नवदरा गांव के पास एक कार बाढ़ के सैलाब बहती चली जा रही है । पानी का बहाव इतना तेज है... कि कार किसी भी चीज से टकराने के बाद भी रुक नहीं रही है । बताया जा रहा है... कि इस कार का ड्राइवर समय रहते ही बाहर आ गया था । शनिवार को पूरे द्वारका में इतनी भीषण बारिश हुई... कि कई नदी नाले उफान पर आ गए हैं । रिहायशी इलाकों की गलियों में भी लगभग घुटनों तक पानी भरा हुआ है.

संबंधित वीडियो