Waqf Bill Controversy: योगी आदित्यनाथ ने गारंटी दी कि यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। लेकिन विपक्ष कह रहा है कि योगी हिंदू मुसलमान कर रहे हैं- यूपी में कोई भी सुरक्षित नहीं है। ईद के मौके पर BJP की ओर से सौगात-ए-मोदी दी जा रही है तो विपक्ष इसे वोट बैंक की सियासत बता रहा है। इस बीच वक्फ संशोधन बिल पर बवाल जारी है। आज पटना में मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के विरोध प्रदर्शन में लालू और तेजस्वी भी शामिल हुए। अब सवाल ये कि आखिर क्या मुसलमान वाकई परेशान हैं या फिर उन्हें परेशान बताकर राजनीति की जा रही है।