Gopal Khemka Murder Case: बिहार के जान-माने कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या को लेकर पुलिस की जांच अभी जारी है. इस हत्याकांड को लेकर सूबे में सियासत भी गरमा गई है. विपक्ष सरकार पर लॉ एंड ऑर्डर की मौजूदा स्थिति को लेकर सवाल खड़े कर रहा है. वहीं, विपक्ष के आरोपों के बीच नीतीश सरकार ने ये साफ कर दिया है कि जो भी इस हत्याकांड में शामिल है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. इन सब के बीच पटना पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए बेऊर जेल में छापेमारी की. पुलिस की टीम ने जेल में बंद कई बड़े अपराधियों से भी पूछताछ की है.