Changur Baba Arrested: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां अवैध धर्मांतरण के आरोप ( Illegal Conversion Case) में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को यूपी ATS ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर अवैध धर्मांतरण कराने के आरोप हैं. उनके गैंग के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें सामने आई है. बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र के मधपुर के रहने वाले नसरीन, जमालुद्दीन, महबूब आदि के नाम से कई संदिग्ध व्यक्तियों के रहने, विदेशी फण्डिंग से एक साल के अन्दर करोड़ों रुपये की संपत्ति- शोरूम, बंगला, लग्जरी गाडिया ख़रीदने की शिकायत मिली थी.