दिल्ली: घायलों से मिलने के बाद बोलीं बृन्दा करात, क्या जनता से हार का बदला लिया जा रहा है?

  • 4:38
  • प्रकाशित: फ़रवरी 26, 2020
CPM नेता बृंदा करात ने आज सुबह GTB अस्पताल जाकर घायलों से मुलाक़ात की, दिल्ली की हिंसा पर उन्होंने कहा कुछ लोग बोल रहे हैं कि दिल्ली में सब ठीक है, उन लोगों को आकर देखना चाहिए. सवाल उठाते हुए करात ने कहा कि क्या यह सब पॉलिटिकल मोटिवेशन से हो रहा है, क्या दिल्ली की जनता के साथ चुनाव की हार का बदला लिया जा रहा है.

संबंधित वीडियो