Delhi Crime News: दिल्ली के शाहदरा इलाके में शनिवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब दो नाबालिग लड़कियों ने छेड़खानी का विरोध किया। यह मामला फर्श बाजार इलाके का है, जहां 17 साल के एक नाबालिग लड़के ने अपने पड़ोस में रहने वाली 16 और 14 साल की दो लड़कियों पर भद्दे कमेंट किए। पुलिस के मुताबिक जब लड़कियों ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की। शोर सुनकर लड़कियों के दो कजिन भाई मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने अपने अन्य नाबालिग दोस्तों को बुला लिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई और इलाके में तनाव फैल गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और संबंधित पक्षों से पूछताछ जारी है।