BREAKING: Himachal के Kinnor में Shongtong Karchham Power Project का Tunnel लीक, पूरे इलाके में भरा पानी

  • 2:48
  • प्रकाशित: नवम्बर 17, 2024

Himachal Tunnel Leak: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में शोंगटोंग करछम पॉवर प्रोजेक्ट का टनल लीक हो गया. जिसके कारण पूरे क्षेत्र में पानी भर गया. जानकारी के अनुसार शोंगटोंग प्रोजेक्ट की निमार्णाधीन रली एडिट टनल-2 से पानी लीक हुआ है. पानी लीक होने के कारण रिकांगपिओ-रामपुर एनएच पर मलबा आ गया है. जिलके कारण यहां पर यातायात बंद कर दी गई है. एनएच पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई है. 

संबंधित वीडियो