Bollywood में टैलेंट या फॉलोअर्स? क्या सोशल मीडिया ने छीन ली है एक्टर्स की जगह? क्यों नए एक्टर्स को मौके नहीं मिल रहे और सीनियर एक्टर्स भी रील बनाने को मजबूर हैं? जानें कैसे कास्टिंग अब फॉलोअर्स पर निर्भर हो गई है और इसका एक्टर्स की मेंटल हेल्थ पर क्या असर पड़ रहा है। डिप्रेशन, ड्रग्स और खुदकुशी के ख्याल क्यों बन रहे हैं आम? देखिए बॉलीवुड के "सोशल-टेकओवर" का पूरा सच और एक्टर्स की अनकही कहानी।