ISRO New Satellite Launch: भारत अपनी सैटेलाइट बेस्ड सर्विलांस क्षमता में और इजाफा करने जा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारत अब पाकिस्तान की और कड़ी निगरानी करना चाहता है इसीलिए ISRO रविवार को एक बहुत अहम सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है. ये सैटेलाइट बादलों के पार और रात में भी निगरानी कर सकती है. श्रीहरिकोटा से कल ये सैटेलाइट लॉन्च होगी, तब कई सांसद भी इस ऐतिहासिक लॉन्च का गवाह बनेंगे.