Disco Dancer की अनसुनी कहानी, कैसे Mithun Chakraborty बने इस फिल्म के हीरो? | Khabar Filmy Hai

  • 22:39
  • प्रकाशित: अप्रैल 19, 2025

फिल्में हमारे जीवन का बड़ा हिस्सा घेरती हैं. आज मनोरंजन के ढेर सारे साधन भले हो गए हों. लेकिन फिल्मों ने ही हमारे जीवन को असली रंग दिया। हमने हंसना, रोना, इश्क करना, धोखा खाना और फिर अपनी मायूसी से बाहर आना सब सिनेमा से सीखा है। गीतों ने हमें थिरकना सिखाया। लेकिन परदे पर जो चमकती हुई फिल्में दिखती हैं, थिरकते हुए नायक दिखते हैं, जो एक कहानी दिखती है, उनके पीछे भी एक कहानी होती है. वो कहानी जो फिल्मों से कम फिल्मी नहीं होती। तो ऐसी अनजानी-अनसुनी कहानियों को लेकर हम आ रहे हैं इस शो के साथ- खबर फिल्मी है। आज बात डिस्को डांसर की- कैसे मिथुन बने इस फिल्म के हीरो, कैसे लिखे गए इसके गीत, क्या-क्या उठापटक चलती रही देखिए खबर फिल्मी है में 

संबंधित वीडियो