Raid 2 Film पर Ritesh Deshmukh और Rajkumar Gupta से खास बातचीत। Ajay Devgn | Spotlight

Raid 2 Film: 1 मई को सिनेमाघरों में 9 फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें रेड 2, रेट्रो और हिट द थर्ड केस का नाम शामिल है. लेकिन बात बजट और प्रॉफिट की की जाए तो साउथ की टूरिस्ट फैमिली इन सब पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है, जिसने 16 करोड़ के बजट में 50 करोड़ पार की कमाई हासिल की है.