Indian Army और Assam Police ने 'Ghost Sim' Racket का किया भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार

भारतीय सेना और असम पुलिस ने 'घोस्ट सिम' रैकेट का भंडाफोड़ किया है...इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है...देशभर में फैले साइबर अपराध सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए असम पुलिस ने भारतीय सेना की गजराज मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ ऑपरेशन 'घोस्ट सिम' चलाया..इसके तहत फर्जी सिम कार्ड के जरिए साइबर अपराधों और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया..इसमें पाकिस्तान में बैठे एजेंटों के लिए संवेदनशील जानकारी इकट्ठा करने की गतिविधियां भी शामिल थीं...बताया जा रहा है कि इस दौरान 948 सिम कार्ड, साइबर धोखाधड़ी और अवैध संचार में इस्तेमाल होने वाले कई तकनीकी उपकरण बरामद किए गए हैं.... 

संबंधित वीडियो