Manoj Kumar Demise: मनोज कुमार, जिन्हें पूरा देश भारत कुमार के नाम से भी जानता था. आज हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनके निभाए किरदार सदा हमारे दिल, हमारी स्मृतियों में अमर रहेंगे. आज हम आपको मनोज कुमार की जिंदगी से जुड़ा वो किस्सा सुनाएंगे जब मनोज कुमार इंदिरा गांधी की सरकार के खिलाफ कोर्ट पहुंच गए थे. मनोज कुमार भारत के एक मात्र ऐसे फिल्ममेकर थे जिन्होंने सरकार से केस जीत भी लिया था.