WAVES 2025: मुंबई में देश का पहला “वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट” 2025. सौ से ज़्यादा देशों के क्रिएटर्स, आर्टिस्ट, इंवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स एक छत के नीचे आए हैं! देश के युवाओं को क्रिएटिव वर्ल्ड से जुड़ने का मौक़ा मिल रहा है. पीएम मोदी ने इसकी ग्रैंड शुरुआत की! चार दिनों की इस समिट में पहले दिन ही शाहरुख़, दीपिका, अक्षय, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रजनीकांत जैसे फ़िल्म जगत के कई बड़े चेहरे नज़र आए!