महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर मुख्य विपक्षी दल बीजेपी अब आक्रामक होने लगा है. महाराष्ट्र बीजेपी ने आंदोलन की शुरुआत कर दी है. बीजेपी के मुताबिक महाराष्ट्र और केरल दोनों राज्यों में कोरोना का पहला मरीज़ एक ही दिन यानी कि 9 मार्च को मिला था. पर 70 दिन बाद भी केरल में जहां कोरोना के मरीजों की संख्या 1000 के करीब है और 12 की मौत हुई है वहीं महाराष्ट्र का आंकड़ा 40 हजार के करीब पहुंचने को है. 1200 के करीब लोगों की मौत भी हो चुकी है. ठाकरे सरकार की इस नाकामी के खिलाफ बीजेपी ने अपने आंदोलन को 'महाराष्ट्र बचाओ' का नारा दिया है. इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता और नेता अपने घरों और आंगन में काले कपड़े पहनकर, काला मास्क पहनकर और काली पट्टी दिखाकर राज्य सरकार का विरोध कर रहे हैं.