दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ताकतवर नेता या राष्ट्रपति को चुनने के लिए मंगलवार को वोटिंग चल रही है. 47वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अमेरिकी समय के हिसाब से सुबह 6 बजे (भारतीय समय के हिसाब से शाम 4:30 बजे) वोटिंग शुरू हुई. अमेरिका में वोटिंग रात 8 बजे (भारतीय समय के हिसाब से 6 नवंबर की सुबह 6:30 बजे) तक चलेगी. राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से भारतवंशी कमला हैरिस (Kamala Harris) मैदान में हैं. कमला हैरिस अभी जो बाइडेन (Joe Biden) की सरकार में उप-राष्ट्रपति हैं. जबकि डोनाल्ड ट्रंप, बाइडेन से पहले राष्ट्रपति रह चुके हैं.