Iran Hijab Protest: ईरान में महिलाएं अगर Dress Code का कानून तोड़ें तो क्यों बरसाए जाते हैं कोड़े?

  • 6:06
  • प्रकाशित: नवम्बर 05, 2024

ईरान में महिलाओं के लिए ड्रेस कोड इतने सख्त हैं कि सार्वजनिक स्थल पर कोई महिला अगर भडकाऊ लिबास पहन ले तो जेल हो जाएगी। अगर किसी यूनिवर्सिटी में कोई लड़की आजाद खयालों के साथ अपनी मर्जी का लिबास पहनकर चली जाए तो उस पर कोड़े बरसाए जाएंगे क्योंकि ईरान का कानून किसी महिला की आजादी और इच्छा को गुनाह मानता है। ये हाल तब है जबकि ईरान में तमाम महिलाओं ने विरोध का झंडा बुलंद किया। दो साल पहले एक कुर्द लडकी की मौत ने ईरान को हिला दिया था लेकिन महिला विरोधी सोच अब तक नहीं हिली है।

संबंधित वीडियो