Bihar Bypolls: Tejashwi Yadav के बयान पर Prashant Kishore का पलटवार, कहा-'तीसरे नंबर पर जाएगी RJD'

  • 3:18
  • प्रकाशित: नवम्बर 05, 2024

जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "बेलागंज में 35 सालों से अपराधियों ने अपना कब्जा किया है। जो आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं उन्होंने बेलागंज पर कब्जा किया हुआ है और जिन मुसलमानों की ताकत से वे यह कर पा रहे थे, जिस रस्सी का इस्तेमाल कर उन्होंने यह ताकत बनाई थी वह रस्सी जन सुराज ने काट दी है और RJD तीसरे नंबर पर रहेगी।"

संबंधित वीडियो