1979 में इस्लामिक क्रांति से पहले ईरान का समाज बेहद उदार और खुला हुआ था। लेकिन बाद में हुए परिवर्तन से महिलाओं की जिंदगी बंदिशों के साए में गुजरने लगी। नतीजा ये हुआ कि महिलाओं के बहुत सारे अधिकार इन 45 वर्षों में खत्म या कम होते गए।