मुज़फ़्फ़रनगर दंगों के आरोपी बीजेपी विधायक संगीत सोम के खिलाफ़ मेरठ में चुनाव आचार संहिता को तोड़ने और नफरत फैलाने के इल्ज़ाम में मुकदमा हो गया है. सोम मेरठ की सरधना सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं. संगीत सोम की दलील है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और उनकी दिखाई सीडी में सिर्फ मीडिया की रिपोर्ट ही दिखाई गई है.