Meerut Murder Case: सिर काटा, गर्दन धड़ से अलग की, हाथ कलाई से अलग किए, दोनों हाथ काटे, पैरों को पीछे की ओर मोड़ा...और मांस काटने वाले चाकू को तीन बार दिल में घोंपा...जिसकी वजह से सौरभ राजपूत का दिल फट गया...ज्यादा खून बहने, दिल फटने और सदमे की वजह से सौरभ ने तुरंत ही दम तोड़ दिया. पूरे देश में सनसनी फैलाने वाले मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. जिसने पति की कातिल मुस्कान और उसके नशेड़ी आशिक साहिल का पूरा कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया है.