Meerut Murder Case: Himachal के Hotel Operators ने खोल दिया Muskan और Sahil का कच्चा चिट्ठा !

  • 5:54
  • प्रकाशित: मार्च 22, 2025

Meerut Murder Case: पति की कातिल मुस्कान और उसके मजनू साहिल के मर्डर कांड की खबर जब मेरठ से निकलकर हिमाचल तक पहुंची तो उस होटल के कर्मचारी भी सन्न रह गए...जिस होटल में ये दोनों हत्यारे रुके थे...जहां इन्होंने अपना हनीमून मनाया था....सौरभ की हत्या को केक, दारू और डांस के साथ सेलिब्रेट किया था...हिमाचल के कुल्लू मनाली के होटल ऑपरेटर ने मुस्कान और उसके नशेड़ी आशिक साहिल का पूरा कच्चा चिट्ठा खोल दिया है...होटल ऑपरेटर अमन ने बताया कि कैसे साहिल और मुस्कान पति-पत्नी की तरह उनके होटल में रुके...

संबंधित वीडियो