Meerut Murder Case: सौरभ की हत्या को वध कहना, सिर के साथ दोनों हाथों की हथेलियों को काटना, दिल पर चाकू रखकर मुस्कान से वार करवाना...और फिर रात के तीन बजे मृतक के सिर और कटे हुए हाथों के साथ ही सो जाना...ये सारे एंगल इस ओर इशारा करते हैं कि यूपी के मेरठ में हुई सौरभ राजपूत की हत्या में तंत्र-मंत्र वाला एंगल भी था.