PM Narendra Modi ने दिल्ली-मेरठ ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम' (Delhi Meerut Rapid Rail) यानि 'नमो भारत' ट्रेन के पहले चरण को हरी झंडी दिखा दी है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि हम जिस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखते हैं, उसका उद्घाटन भी करते हैं. ये पूरे भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण है. एक से डेढ़ साल बाद मेरठ खंड का उद्घाटन भी हम ही करेंगे. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ये ट्रेन महिला सशक्तीकरण का भी प्रतीक है, क्योंकि इसमें सभी कर्मचारी महिलाएं हैं. अब स्थानीय महिलाओं ने पीएम मोदी की तारीफ की है.