Jammu Kashmir Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट आते ही पार्टी में हंगामा मच गया. पहली लिस्ट में 44 उम्मीदवारों के नाम थे. इस लिस्ट के जारी होते ही बीजेपी के जम्मू दफ्तर में कार्यकर्ताओं का विरोध शुरू हो गया. इसके बाद ये लिस्ट डिलीट कर दी गई और और 2 घंटे बाद एक और लिस्ट आई जिसमें पहले दौर के 15 उम्मीदवारों के ही नाम थे...इस लिस्ट डिलीट कर दी गई है, उसमें प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना, पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह और कविंद्र गुप्ता के नाम भी नहीं थे. प्रदेशअध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि यहां इकट्ठा हुए सभी कार्यकर्ताओं का मैं सम्मान करता हूं...मैं सभी से बात करूंगा. अगर कोई भी नेता और कार्यकर्ता को समस्या है तो हम उसका हल ढूढेंगे. हम सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं.