Jammu Kashmir में शांतिपूर्ण चुनाव, पाकिस्तान समेत इस्लामिक देशों को क्यों लगी मिर्ची? l NDTV Cafe

  • 37:06
  • प्रकाशित: सितम्बर 27, 2024

 

NDTV Cafe: Jammu Kashmir Elections में दो चरण में हुए चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहे. इसके साथ ही पहले और दूसरे चरण में रिकार्ड मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया. इस बीच इस्लामिक देशों के संगठन (OIC) ने एक बैठक में कश्मीर राग फिर से अलापा है. OIC ने कहा कश्मीर में हो रहे चुनाव को खारिज किया. उसने कहा कि चुनावों से कश्मीर के मुद्दे को भटकाया नहीं जा सकता. बता दें कि, दूसरे चरण के चुनाव के दौरान 16 देशों के प्रतिनिधि जम्मू कश्मीर पहुंचे थे जहां उन्होंने पोलिंग को नजदीक से देखा. आज इसी सब विषय़ पर NDTV Cafe में चर्चा हुई.

संबंधित वीडियो