LG के साथ तालमेल बिठाना होगा चुनौती, कानून व्यवस्था का कंट्रोल है LG के पास

  • 3:42
  • प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2024

Jammu Kashmir Election Results: 10 साल में जम्मू-कश्मीर बदल चुका है. अब ये केंद्र शासित प्रदेश है. यानि वैसा ही जैसा कि दिल्ली. सवाल ये कि क्या एलजी यानि उपराज्यपाल और जो नए सीएम होंगे उनके बीच तनातनी रहेगी. राज्य की प्रशासनिक शक्तियां एलजी के पास हैं...कानून और व्यवस्था में एलजी का फैसला अहम. 2019 में राज्य का विशेष दर्जा खत्म हुआ था. जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम बना.अधिनियम एलजी को व्यापक कंट्रोल की ताकत देता है.

संबंधित वीडियो