दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के उस आरोप पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने मनीष सिसोदिया पर दो हजार करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया था. मनीष सिसोदिया ने कहा कि मनोज तिवारी को गणित नहीं आती है. बता दें कि मनोज तिवारी ने कहा था कि मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में क्लासरूम बनाने के नाम पर दो हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है. इस पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर ऐसा है तो वह मुझे दोषी साबित करके जेल भेज दें. उधर, मुंबई में हो रही बारिश ने इस बार रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है. महज दो दिन में इनती बारिश हुई है जो कभी पूरे जून के महीने में भी नहीं होती थी. जानकार इसे जलवायु परिवर्तन से जोड़क देख रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार बीते दो दिन में मुंबई में इतनी बारिश हुई है जिसने बीते दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.