बिहार में मकर संक्रांति का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा है, लेकिन इस बार चर्चा सबसे ज्यादा दही-चूड़ा भोज की हो रही है। आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव के आवास पर आयोजित होने वाले इस भोज ने बिहार की सियासत में हलचल तेज कर दी है। तेजप्रताप ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के साथ-साथ विपक्षी नेताओं को भी आमंत्रित किया है। इस वीडियो में जानिए क्यों खास है बिहार की मकर संक्रांति और तेजप्रताप के इस भोज का असली राजनीतिक मतलब क्या है।