Bihar Politics: बिहार में चुनाव से पहले आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं... बिहार में 6 दिनों के अंदर 15 लोगों की हत्या हो चुकी है. जंगलराज बनाम सुशासन राज पर विपक्ष राज्य सरकार पर तीखे हमले कर रहा है... ताजा मामला राजधानी पटना के रानी तालाब के धाना गांव से सामने आया है। यहां दबंग बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गुरुवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना तब हुई जब वह अपने खलिहान में टहल रहे थे। अपराधियों ने उनकी छाती में दो गोली मारी और फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है..