Bihar Politics: सोशल मीडिया पर बिहार से एक वीडियो घूम रहा है। उस वीडियो में आरजेडी विधायक के मंच से कोई आदमी कह रहा है कि भूरा बाल साफ करो। गयाजी के अतरी विधानसभा के आरजेडी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव और जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव के प्रतिनिधि महेंद्र यादव के मंच पर स्थानीय सोहड़ा पंचायत की मुखिया फोटो देवी के पति मुनारिक यादव ने जातीय उन्माद की चिंगारी को हवा दी। मुनारिक यादव ने कहा कि 1990 में लालू यादव ने कहा था भूरा बाल साफ करो। अब फिर वही समय आ गया है। वैसी ही परिस्थिति बन रही है।