Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। राजधानी पटना के पास पालीगंज में एक और कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना ने एक बार फिर बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतक की पहचान रेत कारोबारी (बालू व्यवसायी) रमाकांत यादव के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, रमाकांत यादव अपने घर के बाहर टहल रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।