बिहार के कटिहार में स्पेशल ट्रेन के यात्रियों पर लाठीचार्ज

बिहार के कटिहार में स्पेशल ट्रेन से केरल से आए मजदूरों पर लाठीचार्ज किया गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि केरल से आए यात्रियों ने कटिहार जंक्शन पर उतरने के बाद अन्य जिलों में जाने के लिए बस सेवा उपलब्ध नहीं होने पर जमकर हंगामा मचाते हुए जीआरपी चौक को जाम कर दिया. जिस पर पुलिस को भीड़ को नियंत्रण करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के जीआरपी चौक के पास मजदूर स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने आगे के सफर के लिए बस सेवा बंद कर दिए जाने की सूचना पर जमकर हंगामा मचाया. जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

संबंधित वीडियो