Mukesh Sahni Exclusive: मुकेश सहनी के साथ कटिहार से NDTV एक्सक्लूसिव इंटर्व्यू के दौरान खुलकर बातचीत की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि "मैं कोई शाहरुख तो नहीं - मुझे लोग इसीलिए पसंद कर रहे हैं क्योंकि भरोसा है. भाई को बैठा दिया क्योंकि बंटवारा नहीं चाहिए था. मल्लाह का बेटा हूँ लेकिन पूरे निषाद जाति को रिप्रेजेंट कर रहा हूँ - केवट/बिंद बाकी सब उप-जातियाँ हमारे साथ हैं." #mukeshsahni #katihar #ndtv #exclusive #biharpolitics #nishad #castepolitics #trustpolitics #politicalinterview #biharelection