बिहार के कटिहार (Katihar) में अनियमित बिजली व्यवस्था को लेकर तय कार्यक्रम के तहत आज बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय जन प्रतिनिधि बारसोई प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग अचानक उग्र हो गए. तथा वहां तैनात पुलिस बल के घेराबंदी को तोड़ कार्यालय में जबरन घुसकर तोड़फोड़ करने लगे. बाद में आक्रोशित लोगों को कंट्रोल करने के लिए पहले पुलिस के द्वारा हवाई फायरिंग की गई साथ ही भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठी चार्ज की गई. पुलिस के द्वारा की गई फायरिंग में 3 लोगों को गोली लगने की सूचना है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.