Bihar Elections 2025: राजद (RJD) ने बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपने कई उम्मीदवारों को मंगलवार को चुनावी सिंबल जारी कर दिया. सीवान से पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को रघुनाथपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है. वहीं अवध बिहारी चौधरी को सिवान से और अख्तरूल साहिन को समस्तीपुर से चुनाव लड़ने का मौका मिला है. पार्टी की ओर से जारी किए गए इस निर्णय के बाद उम्मीदवारों ने प्रचार की तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव में इन उम्मीदवारों के प्रचार अभियान पर सभी की निगाहें हैं.