Bihar Election 2025: बिहार में राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' को लेकर कांग्रेस ने बड़ी उम्मीदें लगाई थीं, लेकिन एक बयान ने पूरे माहौल को गर्मा दिया है। पीएम मोदी की दिवंगत मां को लेकर की गई टिप्पणी के बाद बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है और राहुल गांधी से माफी की मांग की है। पटना से दिल्ली तक इस मुद्दे पर कोहराम मचा हुआ है! क्या पीएम को दी गई गाली कांग्रेस के लिए एक और 'सेल्फ गोल' साबित होगी, जैसे पहले मणिशंकर अय्यर और खड़गे के बयानों ने पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाया था? जहां कांग्रेस बिहार में 'राहुल-अखिलेश-तेजस्वी' की तिकड़ी के साथ कमाल करने का सपना देख रही थी, वहीं इस घटना ने पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है।