वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना काल की महामारी के दौरान सोमवार को बजट पेश किया. सीआईआई से जुड़े उद्योगपतियों का कहना है कि बजट सही दिशा में है. अर्थशास्त्री प्रवीण झा ने कहा कि यह अपेक्षित बजट था. सबसे महत्वपूर्ण है कि बुनियादी ढांचे खासकर हेल्थ सेक्टर के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया गया, लेकिन कब तक ये लागू होगा. चुनावी राज्यों में सड़क परियोजनाओं का ऐलान किया गया. बीजेपी नेता महेश वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य के साथ कृषि क्षेत्र को भी बूस्ट मिला है. कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि 1.83 लाख करोड़ के सड़क परिवहन क्षेत्र के मामले लटके हैं. ऐसे में यह सिर्फ सुर्खियां बटोरने वाला बजट है.