Stock Market Crash: पिछले तीन दिन... भारतीय शेयर बाजार के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे। सेंसेक्स 2000 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया, निफ्टी 550 अंक नीचे आया, और निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए! आखिर क्या है इसके पीछे का कारण? क्यों मचा है शेयर बाजार में हाहाकार? आइए जानते हैं वो चार वजहें जिसके चलते शेयर बाजार में छाई है मंदी.