Share Market News: शेयर बाजार में आई जोरदार तेजी, Sensex 1000 अंकों से ज्यादा उछला

  • 10:03
  • प्रकाशित: अप्रैल 28, 2025

Share Market News: सोमवार 28 अप्रैल को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 1,005 अंक (1.27%) की तेजी के साथ 80,218 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 289 अंक (1.20%) की तेजी रही, ये 24,328 पर बंद हुआ. बैंकिंग, मेटल और फार्मा शेयर्स में तेजी रही. वहीं FMCG और IT शेयर्स पर दबाव देखने को मिला. इससे पहले 25 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 589 अंक (0.74%) गिरकर 79,212 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी 207 अंक (0.86%) गिरावट रही, ये 24,039 पर बंद हुआ. लेकिन सोमवार को शेयर बाजार ने जोरदार वापसी की.

संबंधित वीडियो