Bhopal Rape Case: भोपाल में कॉलेज की छात्राओं के साथ सीरियल रेप के मामले में सनसनीखेज खुलासा हआ है... पुलिस की जांच में पता चला है कि छात्राओं के साथ गैंगरेप भी किया गया था... ये बात आरोपियों के मोबाइल की जांच से सामने आई... जिसमें पीड़ित छात्राओं के गैंगरेप के वीडियो सेव थे... छात्राओं के साथ हैवानियत का ये पूरा धंधा उनके कॉलेज से महज 100 मीटर की दूरी पर... नगर निगम की एक इमारत में चलाया जा रहा था... इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इसकी जांच के लिए कमेटी बना दी है...