Bhopal Rape Case: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं के साथ कथित तौर पर गैंगरेप, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अजमेर कांड जैसी झलक दिखाने वाले इस प्रकरण में अब तक आधा दर्जन से अधिक छात्राएं शिकार बनी बताई जा रही हैं। आरोप है कि आरोपी युवकों ने अपनी पहचान छिपाकर दोस्ती की, फिर अश्लील वीडियो बनाकर न सिर्फ ब्लैकमेल किया, बल्कि अन्य छात्राओं को फंसाने के लिए मजबूर भी किया। आरोपियों के नाम फरहान और साहिल बताए जा रहे हैं।