Bhopal News: मध्य प्रदेश में कुख्यात मछली परिवार के साम्राज्य के आखिरी किले पर आज बुलडोजर कार्रवाई हुई. इससे पहले 30 जुलाई को मछली परिवार के 100 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति (मकान, कारखाने, वेयर हाउस, फार्म हाउस और मदरसे) पर बुलडोजर चला था. भोपाल के आनंदपुर कोकता इलाके के वार्ड नंबर 62 में मछली परिवार का साम्राज्य था. प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 हजार वर्ग फीट सरकारी जमीन पर तीन मंजिला हवेली बनाई गई थी. बुलडोजर एक्शन के दौरान 250 से ज्यादा पुलिस बल, प्रशासनिक टीम और निगम के अमले ने मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया. करीब साढ़े पांच घंटों तक कार्रवाई चली