Bangladesh Hindus Attacked: बांग्लादेश में दीपू दास की बेरहमी से की गई हत्या के बाद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इस नृशंस वारदात के विरोध में देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं और लोगों में भारी आक्रोश है। आरोप है कि दीपू दास को पहले भीड़ ने बेरहमी से पीटा, फिर पेड़ से लटकाकर उसकी हत्या कर दी गई और बाद में उसके शव को जला दिया गया। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। NDTV की टीम दीपू दास के घर पहुंची और उस जगह की ग्राउंड रिपोर्ट भी सामने लाई, जहां इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया। परिजनों का दर्द, इलाके का तनावपूर्ण माहौल और लोगों का गुस्सा साफ तौर पर देखा जा सकता है। इस हत्याकांड ने बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था और मानवाधिकारों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।