ड्रग्स तस्कर तस्लीम का अंडरग्राउंड साम्राज्य! 15 फीट नीचे ‘खुफिया तहखाने’ का राज खुला, पुलिस को ऐसे देता था चकमा

  • 3:20
  • प्रकाशित: दिसम्बर 27, 2025

पश्चिमी यूपी के कुख्यात ड्रग तस्कर तस्लीम का खुफिया 'तहखाना' सामने आ गया है. इसी तहखाने के लिए जरिए ड्रग तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है.इस तहखाने के नीचे भी तहखाना है और यही से ड्रग तस्कर तस्लीम अपना पूरा सिंडिकेट चलाता है. इस तहखाने का सच सामने आने के बाद पुलिस अब नए सिरे से तस्कर तस्लीम का सिंडिकेट खंगला रही है. तस्लीम तस्कर ने अब छोटे-छोटे बच्चों को ड्रग्स की खेप सप्लाई करने के लिए अपने नेटवर्क का हिस्सा बना लिया है.

संबंधित वीडियो