योगगुरु बाबा रामदेव ने एनडीटीवी के खास कार्यक्रम 'हम लोग' में कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के मामले बाबा रामदेव ने कहा था कि एक्ट्रेस को राजनीतिक और सोशल मीडिया के सलाहकार की जरुरत है. उनकी इस टिप्पणी पर सवाल दागते हुए एक दर्शक ने सवाल पूछा कि क्या आप शाहीन बाग जाने से पहले किसी की राय लेंगे. इस सवाल के जवाब में बाबा रामदेव ने कहा कि उन्हें जाने से पहले मूल्यांकन करना चाहिए था, उन्होंने कहा कि मैं किसी के समर्थन में नहीं जा रहा हूं मैं सिर्फ बात करने जा रहा हूं. क्योंकि मैं न तो किसी का पक्षधर हूं और न ही किसी के विपक्ष में हूं और न ही किसी का बिचौलिया हूं.