Deepika Padukone Makes History: Priyanka Chopra रह गईं पीछे, दीपिका को मिला Hollywood Walk of Fame

  • 6:15
  • प्रकाशित: जुलाई 04, 2025

Deepika Padukone Hall Of Fame: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) वाकई बॉलीवुड की क्वीन हैं, और उनकी बादशाहत सरहदों से परे है. अपने दमदार अभिनय और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बेहतरीन योगदान से दीपिका ने न सिर्फ भारत में, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी अपनी खास पहचान बनाई है. वह सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि एक ऐसा ग्लोबल आइकन हैं, जिन्होंने बार-बार इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारत को गर्व महसूस कराया है. एक बार फिर दीपिका ने भारत का नाम रोशन किया है, जब हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उन्हें हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम (Deepika Padukone Hollywood Walk of Fame) पर स्टार से सम्मानित किया. ये और भी खास बन जाता है क्योंकि दीपिका इस सम्मान को पाने वाली एकमात्र भारतीय बनी हैं. इस तरह से हमारी इंडियन सुपरस्टार अब एमिली ब्लंट, टिमोथी चालमेट, रामी मालेक, रैचेल मैकऐडम्स, स्टैनली टुच्ची, डेमी मूर और कई मशहूर ग्लोबल आर्टिस्ट्स की इस साल की लिस्ट में शुमार हो गई हैं. #DeepikaPadukone #HollywoodWalkofFame #Bollywood #Entertainment #PriyankaChopra

संबंधित वीडियो