Azam Khan News: सपा नेता आजम खान को रामपुर के चर्चित क्वालिटी बार मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने उन्हें इस मामले में जमानत दे दी है. यह फैसला जस्टिस समीर जैन की एकल पीठ ने सुनाया. यह मामला 21 नवंबर 2019 को दर्ज किया गया था, जब क्वालिटी बार के मालिक गगन अरोड़ा की शिकायत पर तत्कालीन राजस्व निरीक्षक अनंगराज सिंह ने सिविल लाइंस थाने में एफआईआर कराई थी.