Abdullah Azam khan News: जेल से निकलते ही आजम करेंगे एलान, आगे का चुनावी प्लान | Party Politics

  • 8:38
  • प्रकाशित: मार्च 22, 2025

UP Politics: आजम खान ने मन बना लिया है...बस तारीख़ और वक्त का इंतज़ार है. अभी तो वे जेल में हैं. पर जेल से बाहर आते ही फ़ैसले का एलान होगा. उन पर अपने परिवार का दवाब है. उनकी पत्नी, बहन और बड़े बेटे को ज़मानत मिल गई है. छोटे बेटे भी जेल से छूट गए हैं. आज़म और उनके परिवार पर डेढ़ सौ से भी अधिक मुकदमे हैं. अखिलेश यादव से भी उनके रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे. इसीलिए अब वे अपनी राजनीति बदलने की तैयारी में हैं. क्या होगा उनका अगला कदम. बता रहे हैं पंकज झा 

संबंधित वीडियो